Crimeउत्तर प्रदेशचित्रकूट
पुलिस ने तमंचा और कारतूस के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
अभियुक्त के पास से 315 बोर का अवैध देशी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद, आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज

जन एक्सप्रेस चित्रकूट, मऊ |जनपद चित्रकूट की मऊ पुलिस ने अवैध हथियार रखने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार युवक के पास से 315 बोर का एक अवैध देशी तमंचा और एक अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में और प्रभारी निरीक्षक मऊ दुर्गविजय सिंह के मार्गदर्शन में की गई। उपनिरीक्षक मुन्नीलाल और उनकी टीम ने यह गिरफ्तारी की।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मनीष कुमार शुक्ला उर्फ पप्पू, पुत्र प्रभुदयाल शुक्ला, निवासी अटलनगर थाना मऊ, जनपद चित्रकूट के रूप में हुई है।पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ थाना मऊ में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।






