उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें

समाज की आधारशिला है महिला शक्ति : डॉ. रागिनी सोनकर

मड़ियाहूं ब्लॉक की सैकड़ों महिला शक्ति का किया सम्मान 

जन एक्सप्रेस /जौनपुर: जौनपुर मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र की विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने दीपावली के पावन अवसर पर मड़ियाहूं ब्लॉक की महिला शक्ति का अपने नदियांव स्थित आवास पर सम्मान करते हुए सभी को दीपोत्सव की मंगलकामनाएं दीं।

स्नेह और सम्मान की मिठास से ओतप्रोत इस आयोजन में महिला शक्ति के उत्साह और आत्मविश्वास ने वातावरण को प्रकाशमय कर दिया।

इस अवसर पर विधायक डॉ. सोनकर ने कहा कि “महिलाएं समाज की आधारशिला हैं। जब नारी सशक्त होती है, तभी परिवार, समाज और राष्ट्र प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है।” उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि मछलीशहर की महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा और परिश्रम का परचम लहराये। शिक्षा, स्वास्थ्य, राजनीति या सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उनकी रुचि को बनाने के लिए मैं लगातार उनके साथ रूबरू होकर प्रोत्साहित करती रहती हूं।

विधायक डॉ रागिनी ने कहा कि “मछलीशहर की जनता मेरे लिए परिवार से बढ़कर है। हर त्यौहार का उल्लास तभी पूर्ण होता है जब मैं आप सबके बीच होती हूं। यहां पर इतनी मां, बहनें, भाभियां मिल जाती हैं कि मेरा मन उन्हें छोड़कर जाने को नहीं करता । मेरा संकल्प है कि आपके हर सुख-दुख में सहभागी रहूं और आपकी समस्याओं के समाधान हेतु सदैव तत्पर रहूं।”

 

उन्होंने यह भी कहा कि महिला सशक्तिकरण को साकार रूप देने हेतु राज्य और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र महिला तक पहुँचे, इसके लिए वे स्वयं निरंतर प्रयासरत हैं।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने विधायक डॉ. सोनकर के प्रति आभार व्यक्त किया और उनके जनसंपर्क व संवेदनशील नेतृत्व की सराहना की। साथ ही उनके साथ कंधे से कंधे मिलाकर चलने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button