
जन एक्सप्रेस उत्तरकाशी :“पुलिस स्मृति दिवस” पर आज वीरवार 21 अक्टूबर को पुलिस लाईन ज्ञानसू उत्तरकाशी स्थित शहीद स्मारक में शहीद हुये पुलिस के जवानों को उत्तरकाशी पुलिस परिवार द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा शहीद हुये पुलिस के जवानों को याद कर उन्हें नमन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा शहीद स्मारक पर वीरगति को प्राप्त हुये जवानों को रीत व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी जनक सिंह पंवार, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन शिव कुमार सहित उत्तरकाशी पुलिस के अधिकारी कर्मचारी गणों द्वारा शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। तदोपरान्त शहीद हुये जवानों को सलामी देकर 02 मिनट का मौन धारण किया गया।पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर जनपद के सभी कोतवाली थाना चौकी पर सम्बन्धित प्रभारियों की मौजूदगी में शहीद जवानों को याद कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। विगत वर्ष देशभर में 186 पुलिस एवं अर्ध्दसैनिक बल के जवानों ने कर्तव्य के दौरान अपना सर्वोच्च बलिदान दिया, जिसमें उत्तराखण्ड पुलिस के 04 अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं।






