UP POLICEउत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

सपा नेता गुलशन यादव की 4 करोड़ की संपत्ति कुर्क : प्रयागराज में तीन मकान सील

जन एक्सप्रेस प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ के सपा नेता व अखिलेश यादव के करीबी गुलशन यादव पर बड़ी कार्रवाई हुई है।पुलिस ने बुधवार को प्रयागराज के सदर तहसील अंतर्गत मोतीलाल नेहरू रोड पर स्थित उसके तीन आलीशान मकान को डुगडुगी बजवाकर कुर्क कर लिया। जिला मजिस्ट्रेट प्रतापगढ़ द्वारा पारित आदेश के बाद संग्रामगढ़ पुलिस, कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस व राजस्व टीम प्रयागराज की संयुक्त कार्यवाही में गैंगस्टर एक्ट के आरोपी गुलशन यादव एवं उसकी पत्नी सीमा यादव की चार करोड़ दस लाख की अचल संपत्तियाँ कुर्क की गई। मोती लाल नेहरू मार्ग पर स्थित तीनों मकान गुलशन यादव व उसकी पत्नी सीमा यादव के नाम पर हैं। यह कार्रवाई थाना कुंडा में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है। प्रयागराज सदर एसडीएम, एसीपी कर्नलगंज और थानाध्यक्ष संग्रामगढ़ सत्येंद्र सिंह भदौरिया बुधवार शाम पुलिस बल के साथ गुलशन यादव के मकान पर पहुंचे। यह मकान गुलशन और उसकी पत्नी सीमा के नाम पर संयुक्त रूप से है। इसके बाद डुगडुगी बजवाकर मकान पर कुर्की की कार्रवाई संबंधी बोर्ड लगवाकर कुर्क कर लिया गया। गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई, जिसमें इस संपत्ति को गुलशन की अपराध से अर्जित आय माना गया। गुलशन यादव के विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों में 53 आपराधिक मुकदमे दर्ज होने के साथ ही एक लाख का इनाम भी घोषित है। गुलशन यादव प्रतापगढ़ का कार्यवाहक जिलाध्यक्ष व सपा नेता है और अखिलेश यादव का करीबी माना जाता है। कई गंभीर मामलों में उसका नाम सामने आने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया था। कुर्की की कार्रवाई के दौरान प्रयागराज सदर उपजिलाधिकारी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में लेखपाल शैलेन्द्र सिंह एवं कानूनगो रामकृष्ण मिश्र, एसीपी कर्नलगंज राजीव यादव, एसआई अजय वर्मा एवं जिले के संग्रामगढ़ थाना प्रभारी संग्रामगढ़ सत्येंद्र सिंह भदौरिया पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button