कानपुर में एटीएस की बड़ी कार्रवाई — डॉक्टर मोहम्मद आरिफ हिरासत में, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग का निवासी
कार्डियोलॉजी से डीएम की पढ़ाई कर रहा था आरिफ, डॉक्टर परवेज से पूछताछ के बाद मिली अहम जानकारी पर एटीएस की छापेमारी

जन एक्सप्रेस कानपुर। उत्तर प्रदेश एटीएस ने गुरुवार को कानपुर से एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डॉक्टर मोहम्मद आरिफ को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार, आरिफ मूल रूप से जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले का रहने वाला है और इन दिनों कानपुर के कार्डियोलॉजी संस्थान में डीएम (कार्डियोलॉजी) की पढ़ाई कर रहा था।एटीएस की यह कार्रवाई डॉक्टर परवेज से पूछताछ के बाद मिली अहम जानकारी के आधार पर की गई है। सूत्रों के मुताबिक, परवेज से पूछताछ के दौरान कुछ ऐसे इनपुट मिले, जिनके बाद एटीएस टीम ने कानपुर पहुंचकर मोहम्मद आरिफ को हिरासत में लिया। फिलहाल एटीएस की टीम डॉक्टर आरिफ से गहन पूछताछ कर रही है।एटीएस ने पूरे मामले में गोपनीयता बरतते हुए कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हैं कि डॉक्टर आरिफ की गतिविधियों या संपर्कों में कोई संदिग्ध पहलू तो नहीं है।इस कार्रवाई के बाद मेडिकल समुदाय में हड़कंप मच गया है। कॉलेज प्रशासन ने भी एटीएस को सहयोग करने की बात कही है।






