मंदिर की वर्षगांठ पर भव्य भंडारा आयोजित
कुड़ियारी गांव स्थित मंदिर में हुआ आयोजन

जन एक्सप्रेस/शाहगंज: शाहगंज तहसील अन्तर्गत बीबीगंज क्षेत्र के कुड़ियारी गांव में स्थित मंदिर की वर्षगांठ पर रविवार शाम विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के गांवों से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
भंडारे की शुरुआत रामचरित मानस के पाठ से हुई। पाठ संपन्न होने के बाद श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आरंभ किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
मंदिर के पुजारी पंडित मिथिलेश चंद्र पाण्डेय ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण लगभग 66 वर्ष पूर्व कराया गया था। समय के साथ मंदिर जर्जर हो गया था।
वर्ष 2021 में पड़ोसी गांव ताखा पश्चिम शिवपुर के निवासी समाजसेवी अरुण अग्रहरि के सहयोग से मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया। जीर्णोद्धार के बाद मंदिर में राम-सीता, लक्ष्मण, हनुमान और भगवान भोलेनाथ के साथ नंदी की नई मूर्तियों की स्थापना की गई। तभी से हर साल इसी तारीख पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है।
कार्यक्रम में प्रधान प्रमोद चौहान, भाजपा नेता संदीप जायसवाल, विजय सोनी, सुरेश चंद्र पाण्डेय, रमेश चंद्र पाण्डेय, अवधेश चंद्र पाण्डेय, अमित पाण्डेय, दयानन्द जायसवाल, अरुण अग्रहरि और मोनू सोनी सहित तमाम भक्तों की सक्रिय भूमिका रही।






