पिता ने अपनी डेढ़ साल की बेटी को गोमती नदी में फेंका, पुलिस जुटी शव बरामद करने में
एक के बाद तीन बेटियां होने से पिता ने किया दिल दहला देने वाला कृत्य, आरोपी गिरफ्तार

जन एक्सप्रेस जौनपुर।केराकत कोतवाली क्षेत्र के खर्गसेनपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लगातार एक के बाद एक तीन बेटियां पैदा होने से परेशान पिता अशोक कुमार विश्वकर्मा ने बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे अपनी डेढ़ साल की बेटी रूबी को पड़ोसी गांव टड़वा स्थित गोमती नदी के किनारे ले जाकर नदी में फेंक दिया।घटना को नदी के उस पार बैठे मल्लाहों ने देखा और तुरंत मदद के लिए कूदे, लेकिन नदी के तेज बहाव के कारण मासूम को बचाया नहीं जा सका। घटना की जानकारी गांव में आग की तरह फैल गई।मौके पर थानागद्दी पुलिस पहुंची और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। बाद में सीओ अजीत रजक और कोतवाल दिपेन्द्र सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस और स्थानीय मछुआरों की मदद से नदी में मासूम की तलाश जारी है, लेकिन खबर लिखे जाने तक शव बरामद नहीं हो सका।अशोक की पत्नी संजू ने पुलिस को बताया कि तीसरी बेटी के जन्म के बाद से अशोक अक्सर घर में झगड़ा करता था। वह लड़का चाहता था, लेकिन लड़कियां पैदा होने के कारण नाराज रहता था।45 वर्षीय अशोक मुंबई में जीविकोपार्जन करता है, जबकि उसकी पत्नी और तीन बेटियां गांव में रहती हैं। बड़ी बेटी आकांक्षा 18 साल की और दूसरी बेटी सृष्टि 13 साल की है।कोतवाल दिपेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और नदी में खोज जारी है।






