सचिवों का विरोध तेज, अविनाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सिंहपुर ब्लॉक में प्रदर्शन जारी

जन एक्सप्रेस/अमेठी: गैर-विभागीय कार्यों के बढ़ते बोझ और लगातार आ रहे ऑनलाइन निर्देशों से नाराज़ सिंहपुर विकासखंड के सचिवों ने अपना विरोध तेज कर दिया है। विरोध प्रदर्शन की अगुवाई अविनाश श्रीवास्तव कर रहे हैं।
सचिवों ने ब्लॉक कार्यों के बहिष्कार के साथ ही सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप से सामूहिक रूप से लेफ्ट कर अपनी नाराज़गी का स्पष्ट संकेत दे दिया है। सचिवों का कहना है कि लगातार बढ़ती मोबाइल ऐप आधारित रिपोर्टिंग, ऑनलाइन उपस्थिति और अन्य विभागों के अतिरिक्त कार्यों ने उनकी मूल जिम्मेदारियों को प्रभावित कर दिया है।सिंहपुर ब्लॉक में जारी इस प्रदर्शन के दौरान सचिवों ने कहा कि जब तक गैर-विभागीय कार्यों का बोझ कम नहीं किया जाता और पंचायत स्तर पर आवश्यक संसाधन उपलब्ध नहीं कराए जाते, उनका विरोध जारी रहेगा।
अधिकारियों द्वारा समझाने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन सचिवों ने साफ कहा है कि उनकी मांगों पर ठोस कदम उठाए बिना वे ब्लॉक के कार्यों में भाग नहीं लेंगे। प्रदर्शन के चलते विकासखंड के कई कार्य प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है।






