जौनपुर: एसपी ने सुनीं आमजन की समस्याएं, त्वरित निस्तारण के दिए सख्त निर्देश

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ. कौश्तुभ द्वारा पुलिस कार्यालय पर पहुँचे सभी फरियादियों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक एवं गंभीरता से सुना गया। प्रत्येक शिकायत का बारीकी से अवलोकन करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों से सीधी वार्ता कर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान एसपी ने स्पष्ट कहा कि जनहित से जुड़े मामलों में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रत्येक पीड़ित को समयबद्ध न्याय दिलाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु उन्होंने दूरसंचार माध्यम से ही संबंधित थानों के प्रभारी एवं अधिकारियों को तत्काल निर्देश जारी किए।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी नगर गोल्डी गुप्ता भी मौजूद रहे। दोनों अधिकारियों ने लोगों से प्राप्त समस्याओं के समाधान में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।
जनसुनवाई में आए फरियादियों ने अपनी समस्याएँ बेझिझक रखीं और पुलिस द्वारा की जा रही तत्पर एवं संवेदनशील कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया। पुलिस विभाग ने आश्वस्त किया कि जनसुनवाई कार्यक्रम नियमित रूप से आगे भी जारी रहेगा ताकि नागरिकों को सहज और त्वरित न्याय मिल सके।






