उत्तर प्रदेशलखनऊ

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उन्नाव में विकास, कल्याणकारी योजनाओं और कानून-व्यवस्था की की व्यापक समीक्षा

लखपति दीदी, पेंशन, आवास योजनाओं की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश औद्योगिक क्षेत्रों में सुधार, ग्राम चौपाल की गुणवत्ता और पारदर्शिता पर विशेष जोर

जन एक्सप्रेस लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को जनपद उन्नाव के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि पेंशन से वंचित पात्र लाभार्थियों को हर हाल में पेंशन मिलनी चाहिए। इसके लिए कैंप लगाकर चिन्हांकन किया जाए और प्राप्त प्रार्थना पत्रों की गहनता से जांच हो।महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में एक करोड़ लखपति दीदी तैयार करने का लक्ष्य है, जिसके लिए तीन करोड़ महिलाओं को समूहों से जोड़ा जाएगा। हर ग्राम में 50 लखपति दीदी तैयार करने की योजना पर तेजी से काम करने के निर्देश दिए गए। साथ ही समूहों के माध्यम से खाद्य प्रसंस्करण की बड़ी यूनिटें लगाने पर बल दिया।औद्योगिक क्षेत्रों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि फैक्ट्रियों से निकलने वाली दुर्गंध से नागरिकों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए सख्त कार्रवाई की जाए। कानून-व्यवस्था पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात अधिकारी एवं पुलिसकर्मियों के सर्किल क्षेत्रों में बदलाव कर व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाया जाए।प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को अनुमन्य सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मनरेगा भुगतान में पारदर्शिता और समयबद्धता पर भी विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी विभाग बजट का शत-प्रतिशत सदुपयोग सुनिश्चित करें और जिन परियोजनाओं में धन की कमी है, उनकी मांग तत्काल भेजी जाए क्योंकि सरकार के पास धन की कमी नहीं है।उपमुख्यमंत्री ने ग्राम चौपाल के गुणवत्तापूर्ण आयोजन का निर्देश देते हुए कहा कि समस्याओं का समाधान गांव में ही किया जाए। जनप्रतिनिधियों को हर माह का चौपाल कैलेंडर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही मुख्यमंत्री आवास योजना में दिव्यांग लाभार्थियों के प्रस्ताव भेजने को कहा।गंगा एक्सप्रेसवे से बिहार–मौरावां मार्ग पर स्लिप बनाने के मुद्दे पर भी विस्तृत विचार-विमर्श किया गया और समस्या के समाधान के निर्देश दिए गए।बैठक में विधायक पंकज गुप्ता, विधायक बांगरमऊ श्रीकांत कटियार, विधायक सफीपुर बम्बा लाल दिवाकर, अनुराग अवस्थी, पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुशील कुमार गोंड़, परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह, जिला विकास अधिकारी देव चतुर्वेदी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button