उत्तराखंडपौड़ी

मेरी लाश से गुजरकर बनेगी घोड़ी खाल -गडोली सुरंग चन्दोला

जन एक्सप्रेस/पौड़ी : पौड़ी को बाईपास कर बनने जा रही सुरंग को लेकर जारी सुगबुगाहट के बीच पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक नमन चंदोला का बयान सामने आया है ।शुक्रवार को समिति के संयोजक ने इसपर बयान जारी करते हुए नाराजगी जाहिर कि और कहा कि कुछ पौड़ी की खुशहाली के विरोधियों के कारण आज ऐसे हालात बनते जा रहे हैं जहां पौड़ी शहर के अस्तित्व में खतरा मंडरा रहा है। कहा कि कुछ पौड़ी विरोधियों की मंशा यही है कि पौड़ी हमेशा सुनसान रहे यहां विकास की जगह खामोशी रहे लेकिन ऐसे लोगों के मंसूबों को कभी कामयाब नही होने दिया जाएगा।कहा कि अगर पौड़ी को बाईपास करते हुए घोड़ी खाल से गडोली सुरंग का निर्माण किया गया तो यह निर्माण मेरी लाश पर से होकर गुजरेगा।आपको बताते चलें कि सरकार द्वारा हाल ही में इस सुरंग को लेकर 800 करोड़ के बजट की व्यवस्था की बात की गई है इसी को लेकर संघर्ष समिति के संयोजक मुखरता से सामने आए हैं और कहा है कि पूरा पौड़ी शहर चाहता है कि सड़कों का चौड़ीकरण किया जाए ताकि पौड़ी में यातायात के साथ ही पर्यटन को बढ़ावा मिल सके लेकिन सरकार की मंशा इसके उलट है सरकार पौड़ी को लेकर बिल्कुल भी चिंतन शील नहीं दिखाई दे रही ।कहा कि 800 करोड़ के बजट की जगह अतिक्रमण की जद में आए मकानों को 50 लाख- एक करोड़ मुआवजा भी मिले तो पूरा सेटलमेंट 200 से -250 करोड़ के बीच हो सकता है इस तरह शहर भी विकास की ओर बढ़ेगा और लोगों को सुरक्षा भी मिल सकेगी ।चंदोला ने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर हालांकि गढ़वाल सांसद भी रोड चौड़ीकरण के पक्ष में हैं और उनकी बातों से सहमत हैं इसके बावजूद वे यही चाहते हैं कि सुरंग घोड़ी खाल से गडोली ना बने क्योंकि इससे पौड़ी शहर को बहुत बड़ा नुक़सान उठाना पड़ेगा जो भविष्य में गंभीर परिणाम देगा।कहा कि ऐसी सुरंग जो पौड़ी के लिए खतरा बने ऐसी सुरंग को सिर्फ मेरी लाश से बनकर गुजरना होगा ।उन्होंने शासन प्रशासन को चुनौती देते हुए सुरंग के‌ प्रोजेक्ट की जगह सड़क चौड़ीकरण की ओर ध्यान केंद्रित करने की सलाह भी दी और कहा कि शासन प्रशासन नहीं चेता तो बहुत जल्द बड़ा आंदोलन सरकार की नींव हिलाने के लिए किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button