सहायक पुलिस अधीक्षक (सीओ सिटी) ने कोहड़ौर थाने के विवेचकों का किया अर्दली रूम

जन एक्सप्रेस /प्रतापगढ़: जिले में सोमवार को सहायक पुलिस अधीक्षक (सीओ सिटी) प्रशान्त राज द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षु आफताब आलम के साथ थाना कोहंडौर के विवेचकों का अर्दली रूम किया गया। उन्होंने लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए सभी विवेचकों को समय पर जांच पूरी करने के निर्देश दिए। अर्दली रूम के दौरान थाना क्षेत्र अंतर्गत लंबित विवेचनाओं की प्रगति, अभियुक्त गिरफ्तारी, वारण्टी गिरफ्तारी, गुण्डा प्रकरण, महिला संबंधी अपराध, साइबर अपराध, भूमि विवाद एवं जनशिकायतों के निस्तारण आदि विषयों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। उन्होंने जनशिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जांच और विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा। आईजीआरएस और शिकायती पत्रों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि विवेचनाओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से किया जाए तथा किसी भी प्रकरण में शिथिलता न बरती जाए। साथ ही अपराध नियंत्रण हेतु सतत गश्त, बीट सूचना संकलन एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए। जनता से संबंधित प्रत्येक समस्या को संवेदनशीलता व प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए और थाने पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ शालीन व्यवहार सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान उन्होंने लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही किए जाने एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को प्रोत्साहित किए जाने का निर्देश भी दिया।






