युवा सप्ताह के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

जन एक्सप्रेस/मेरठ(पंडित शैलेन्द्र कुमार शर्मा):शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय, मेरठ में दिनांक 12 जनवरी से 17 जनवरी तक युवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई जाती हैं। युवा सप्ताह के अंतर्गत दिनांक 14 -01- 2026 को “युवाओं के संदर्भ में स्वामी विवेकानंद जी का योगदान” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आयोजन प्रोफेसर मोनिका चौधरी विभाग प्रभारी, अंग्रेजी विभाग एवं डॉक्टर आकांक्षा वाणिज्य विभाग द्वारा किया गया । महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ o) अंजू सिंह ने छात्राओं के द्वारा बनाए गए पोस्टर की प्रशंसा की तथा विजेता छात्राओं को बधाई दी। पोस्टर प्रतियोगिता में कुमारी शीतल ने प्रथम स्थान , कुमारी तान्या शर्मा एवं कंचन द्वितीय स्थान तथा कुमारी अनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । निर्णायक मंडल में संगीत विभाग की प्राध्यापक डॉ शालिनी वर्मा एवं अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापक डॉक्टर रूबी रहे । उक्त कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रभारी डॉक्टर राधा रानी एवं आइ क्यू एसी प्रभारी प्रोफेसर लता कुमार उपस्थिति रही।





