हमीरपुर में धूमधाम से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस, डीएम घनश्याम मीना ने ली परेड की सलामी
पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में भव्य आयोजन, पुलिसकर्मियों और ग्राम प्रहरियों को किया गया सम्मानित

जन एक्स्प्रेस /हमीरपुर:गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जहां राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और सांस्कृतिक रंगों का अद्भुत संगम देखने को मिला। समारोह में जिले के आला प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे, वहीं बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भी भाग लेकर आयोजन की गरिमा बढ़ाई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी घनश्याम मीना रहे। उन्होंने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी और इसके बाद पुलिस परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। उनके साथ पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा भी मौजूद रहीं, जिन्होंने उपस्थित पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों को संविधान के प्रति निष्ठा और कर्तव्यपरायणता की शपथ दिलाई।
परेड ग्राउंड में आयोजित इस समारोह के दौरान पुलिस बल की टुकड़ियों ने अनुशासित मार्च पास्ट कर सभी को प्रभावित किया। परेड के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, अनुशासन और एकजुटता का संदेश स्पष्ट रूप से देखने को मिला। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने परेड का जायजा लेते हुए जवानों के उत्साह और तैयारियों की सराहना की।
इस अवसर पर बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों और ग्राम प्रहरियों को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस और ग्राम प्रहरी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भाव ही एक सशक्त प्रशासन की पहचान है।
समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने विशेष आकर्षण का केंद्र बने। सरदार पटेल इंटर कॉलेज, विवेकानंद विद्यापीठ, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवं ए.एम.बी.एम. की छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। गीत, नृत्य और नाट्य मंचन के माध्यम से छात्राओं ने स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान के मूल्यों को जीवंत कर दिया, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने सभी जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा—
“जब हर नागरिक आपसी भाईचारे के साथ अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी से निभाएगा, तभी हमारा भारत विकास और उन्नति की ऊंचाइयों को छूने में सफल होगा।”
उन्होंने संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह देश की आत्मा है और इसके आदर्शों का पालन करना हम सभी का कर्तव्य है।
पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने भी अपने वक्तव्य में कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ जनता का विश्वास बनाए रखना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से सेवा भावना के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का आह्वान किया।
समारोह के अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। पूरे आयोजन के दौरान देशभक्ति का वातावरण बना रहा और हर वर्ग के लोगों ने गर्व के साथ इस ऐतिहासिक दिन को मनाया। 77वां गणतंत्र दिवस जिले के लिए एकता, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम का प्रतीक बनकर यादगार रहा।








