जौनपुर में धर्म परिवर्तन गिरोह का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

जन एक्सप्रेस/जौनपुर:
जौनपुर जिले में थाना लाइन बाजार पुलिस ने धर्मांतरण से जुड़े एक संगठित गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि यह गिरोह योजनाबद्ध तरीके से लोगों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश कर रहा था। मौके से धार्मिक पुस्तकों और प्रचार सामग्री की बरामदगी ने इस मामले को और गंभीर बना दिया है।
यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में 25 जनवरी 2026 की रात लगभग 9:24 बजे की गई। पुलिस टीम ने राजेन्द्र चौहान के बाउंड्री क्षेत्र, कुद्दूपुर श्रीनगर के पास से वांछित अभियुक्तों को धर दबोचा। गिरफ्तारी थाना लाइन बाजार में दर्ज मु0अ0सं0 35/26 के तहत की गई है, जिसमें भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की सख्त धाराएं लगाई गई हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शामिल हैं—
-
मुन्ना चौहान, निवासी कुद्दूपुर श्रीनगर, जौनपुर
-
विद्युत प्रमाणिक, निवासी केन्द्रपाड़ा, उड़ीसा
-
अरुण कुमार, निवासी उमरपुर हरिबंधनपुर
-
अमित कुमार, निवासी पीली कोठी
-
सुशीला दास, निवासी केन्द्रपाड़ा, उड़ीसा
पुलिस के अनुसार, सभी आरोपी आपस में संपर्क में थे और समूह बनाकर अलग-अलग इलाकों में सक्रिय थे।
📚 आपत्तिजनक सामग्री की बरामदगी
छापेमारी के दौरान पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से—
-
02 बाइबिल धर्मग्रंथ
-
86 प्रचार पम्पलेट
-
06 होली क्रास (धार्मिक प्रतीक)
बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इन सामग्रियों का उपयोग लोगों को प्रभावित करने और धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने में किया जा रहा था।
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह संगठित रूप से भोले-भाले लोगों को गुमराह कर उन्हें लालच या भ्रम में डालकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश कर रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी अभियुक्तों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
टीमवर्क की सराहना
इस सफल अभियान में प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, अपराध निरीक्षक विजय शंकर यादव सहित पुरुष व महिला पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम की सतर्कता, त्वरित कार्रवाई और पेशेवर कार्यशैली की खुले तौर पर प्रशंसा की है।
जांच जारी
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह के तार अन्य जिलों या राज्यों से भी जुड़े हैं या नहीं। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि कहीं इस नेटवर्क से और लोग तो जुड़े नहीं हैं। पुलिस ने साफ किया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।






