उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें

पाक्सो के आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नाबालिग किशोरी सुरक्षित बरामद

जन एक्सप्रेस/खुटहन: जौनपुर जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पाक्सो एक्ट के तहत दर्ज एक गंभीर मामले में फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने मंगलवार तड़के गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से नाबालिग किशोरी को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए आरोपित को जेल भेज दिया, जबकि किशोरी को महिला पुलिसकर्मी की निगरानी में मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया।

मोबाइल लोकेशन के आधार पर हुई गिरफ्तारी

पुलिस को यह सफलता लगातार की जा रही तकनीकी निगरानी के बाद मिली। आरोपित की मोबाइल लोकेशन पहले प्रयागराज और फिर हैदराबाद में ट्रेस की गई थी। पुलिस टीम लगातार उसकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थी। मंगलवार की भोर में जैसे ही आरोपित की लोकेशन रामनगर बाजार के पास मिली, पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर उसे धर दबोचा।

अलग-अलग धर्म से संबंध होने की भी चर्चा

बरामद की गई किशोरी और आरोपित अलग-अलग धर्म से संबंध रखते हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पूरी तरह कानून के दायरे में की जा रही है और किसी भी पहलू को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। फिलहाल आरोपित के खिलाफ पाक्सो एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पिता की शिकायत पर दर्ज हुआ था मुकदमा

इस पूरे मामले की शुरुआत 21 जनवरी को हुई थी, जब खुटहन थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी के पिता ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी 17 वर्षीय पुत्री को उसी थाना क्षेत्र के कृष्णापुर गांव निवासी अजीज मोहम्मद बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

लगातार दबिश और तकनीकी सर्विलांस

थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपित की तलाश तेज कर दी। मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और लोकेशन ट्रैकिंग के जरिए पुलिस को अहम सुराग मिलते रहे। अलग-अलग शहरों में लोकेशन बदलने के बावजूद पुलिस ने पीछा नहीं छोड़ा और आखिरकार रामनगर तिराहे के पास से आरोपित को पकड़ लिया गया।

किशोरी को महिला पुलिस की अभिरक्षा में भेजा गया अस्पताल

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने किशोरी को पूरी संवेदनशीलता के साथ महिला आरक्षी की देखरेख में अस्पताल भेजा, जहां उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया। इसके बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया के तहत बयान दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि किशोरी की सुरक्षा और मानसिक स्थिति का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

कानून के तहत होगी सख्त कार्रवाई

थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि मामले में सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और आरोपित के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि नाबालिगों से जुड़े मामलों में पुलिस किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतती और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button