उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें
खुटहन पुलिस की कार्रवाई: 26 शीशी अवैध देशी शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

जन एक्सप्रेस/खुटहन: थाना क्षेत्र के दो अलग अलग जगहों से पुलिस ने 26 शीशी अवैध देशी शराब संग दो विक्रेताओं को गिरफ्तार कर लिया। आबकारी ऐक्ट के तहत दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें चलान न्यायालय भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर आदिनाथ पुर गांव में अवैध शराब बेचे जाने की सूचना पर वहां पहुंच झोले में लेकर शराब बेच रहे सुभाष यादव निवासी बनुआडीह को हिरासत में ले लिया गया। उसके पास से 14 शीशी अवैध शराब बरामद की गई। इसी तरह पटैला बाजार से मदनलाल गौतम निवासी कलापुर खेतासराय को हिरासत में लिया गया। उसके झोले से 12 शीशी अवैध देशी शराब बरामद की गई। दोनों को आबकारी ऐक्ट में निरुद्ध कर चलान न्यायालय भेज दिया गया।






