30 वर्षों की निष्कलंक वकालत पर मेहदी रज़ा एडवोकेट सम्मानित

जन एक्सप्रेस /जौनपुर: जौनपुर कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व शासकीय अधिवक्ता मेहदी रज़ा एडवोकेट को उनके 30 वर्षों के वकालत अनुभव, न्यायालय में मर्यादित व्यवहार तथा मुवक्किलों को न्याय दिलाने में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में वक्ताओं ने कहा कि मेहदी रज़ा एडवोकेट ने अपने लंबे विधिक जीवन में न केवल कानून की गरिमा बनाए रखी, बल्कि वंचितों और जरूरतमंदों को न्याय दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई।
उनका व्यवहार, पेशेवर निष्ठा और न्यायपालिका के प्रति सम्मान युवा अधिवक्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता घनश्याम सिंह ने की। संचालन महामंत्री मनोज मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर संतोष श्रीवास्तव एडवोकेट, आनंद मिश्रा (पूर्व महामंत्री), एडवोकेट चंद्रेश सोनू, उपाध्यक्ष राजकुमार निषाद एडवोकेट सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।
अंत में सभी ने मेहदी रज़ा एडवोकेट के उज्ज्वल भविष्य और दीर्घायु की कामना की।






