जौनपुर: व्यापार मंडल ने साइबर ठगी से बचाव के लिए सेमिनार आयोजित किया
डर, लालच और विश्वास साइबर धोखाधड़ी में सहायक होते हैं- राधेरमण जायसवाल.

जन एक्सप्रेस/ जौनपुर: जौनपुर नगर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा गल्ला मंडी चौराहा स्थित बैंकर प्लाजा में व्यापारियों को जागरूकता हेतु साइबर धोखाधड़ी से बचाव के लिए एक सेमिनार नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें जौनपुर पुलिस के साइबर एक्सपर्ट असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश सिंह और साइबर एक्सपर्ट संग्राम यादव ने व्यापारियों को धोखाधड़ी से बचाव के अनेक उपाय बताया,
कार्यक्रम में उपस्थित व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन ने नगर कमेटी द्वारा किए गए इस जागरूकता कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से व्यापारियों को जागरूक करके ठगी से बचाया जा सकता है, प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी एवं कार्यक्रम संयोजक संजय केड़िया ने संयुक्त रूप से बताया कि इधर के दिनों में साइबर क्राइम बहुत ज्यादा बढ़ गया है इसलिए लोगों को जागरूक करके ही ठगी से बचाया जा सकता है,
साइबर एक्सपर्ट जयप्रकाश सिंह ने बताया कि साइबर अपराध के मामलों में अक्सर लोग फोन पर कहीं गई बातों पर विश्वास कर लेते हैं फोन से हमें जानकारी मिलती है लेकिन यही माध्यम ठगी का सबसे बड़ा जरिया बन चुका है इसलिए यह जानना बहुत जरूरी है की ठगी कैसे होती है और अपराधी किन तरीकों का इस्तेमाल करते हैं अपने व्हाट्सएप और जीमेल पर टू-स्टेप वेरीफिकेशन जरूर चालू रखें,संग्राम यादव ने लोगों को जागरुक करते हुए बताया कि किसी को भी पैसा भेजने से पहले पूरी तरह जांच पड़ताल कर लें हर मैसेज को ध्यान से पढ़ें प्रत्येक व्यक्ति पर तुरंत विश्वास ना करें तभी साइबर ठगी से बचाव संभव है नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि डर, लालच और विश्वास साइबर धोखाधड़ी में सबसे बड़े सहायक होते हैं फोन से बात करने वाला व्यक्ति कितना भी प्रभावशाली हो किसी से भयभीत और डरने की जरूरत नहीं है, व्यापारियों ने बड़े ही गंभीरता से साइबर एक्सपर्ट की बातों को समझा और इस सेमिनार की प्रशंसा किया।
सेमिनार में जिला संरक्षक राजदेव यादव, अशोक बैंकर, छबूलाल सोनकर, नरेंद्र जायसवाल, श्याम चंद्र अग्रहरी, संतोष अग्रहरि, ओम प्रकाश जायसवाल, मुन्नालाल अग्रहरि, अरविंद बैंकर, अनिल कुमार वर्मा, मनोज कुमार साहू, विमल भोजवाल, संतोष साहू, विनोद अग्रहरि, रामकुमार साहू, अमर जौहरी, राकेश जायसवाल, यशवंत साहू, संतोष अग्रहरि फार्मेसी, शिवम बरनवाल, रोशी सोनकर, चेतन टंडन, रविंद्र अग्रहरि, लोकेश कुमार, हफीज शाह, डीके अग्रहरि शाहिद मंसूरी, नीरज शाह, प्रमोद कुमार बैंकर,चंदन सेठ, गौरव जायसवाल,विजय गुप्ता,शुभम अग्रहरी, मुन्ना गुप्ता, राज साहू, निश्चय जायसवाल, कमल नयन साहू, सुमित अग्रहरि, नसीम अख्तर, प्रशांत गुप्ता, योगेश साहू, सुधीर अग्रहरि, विकास जायसवाल, आयुष सिंह अनूप जायसवाल सोनू सेठ के साथ सैकड़ो की संख्या में युवा व्यापारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष हफिज शाह ने किया सभी अतिथियों का आभार कार्यक्रम संयोजक संजय केडिया ने व्यक्त किया।






