अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन ट्रैक्टर ट्रालियां सीज

जन एक्सप्रेस/ प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ जिले के कुण्डा कोतवाली थाना क्षेत्र में अवैध खनन और खनिज परिवहन के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बिना वैध अनुमति मिट्टी का परिवहन कर रही तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सीज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार कुण्डा थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में अवैध रूप से खनन कर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के माध्यम से खनिज का परिवहन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर कुण्डा थाने पर तैनात एसआई निर्मल कुमार शर्मा पुलिस टीम के साथ फरेंदूपुर स्थित मनगढ़ रोड पर चेकिंग के दौरान पहुंचे।
चेकिंग के दौरान मिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को रोका गया। जांच में वाहन चालक खनन अथवा परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत तीनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सीज कर दिया।
एसएचओ मनोज कुमार ने बताया कि अवैध खनन में संलिप्त वाहनों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई है तथा संबंधित विभाग को भी सूचित कर दिया गया है।
प्रतापगढ़ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन और अवैध खनिज परिवहन कानूनन अपराध है, जिससे पर्यावरण और सार्वजनिक संसाधनों को गंभीर नुकसान पहुंचता है। ऐसे मामलों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध खनन या बिना वैध प्रपत्रों के खनिज परिवहन में शामिल न हों। यदि कहीं भी इस तरह की गतिविधि की जानकारी मिले तो तत्काल नजदीकी थाना या पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।






