मनरेगा खत्म किए जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
मनरेगा खत्म कर मजदूरों के अधिकार पर डाका डाल रही है मोदी सरकार- राकेश मिश्रा

जन एक्सप्रेस/खुटहन: जौनपुर केन्द्र सरकार द्वारा मनरेगा खत्म किये जाने के विरोध में ब्लाक कांग्रेस कमेटी खुटहन के अध्यक्ष विपिन शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं ब्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रभारी खंड विकास अधिकारी को सौंपा। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने कहा कि भाजपा और संघ महात्मा गांधी के नाम से नफरत करते हैं, दुर्भावना से प्रेरित होकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम मिटाने के लिए मनरेगा कानून को खत्म किया गया है, पूर्व की कांग्रेस सरकार द्वारा तत्कालीन प्रधानमंत्री डा.मनमोहन सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों,,गरीबो, महिलाओं को गारंटी के तहत गांव में ही वर्ष में सौ दिन रोजगार पाने का अधिकार दिया था किंतु नरेन्द्र मोदी की सरकार मनरेगा खत्म कर उनके अधिकारों पर डाका डालने का काम कर रही है। कांग्रेस नेता राकेश मिश्रा ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र सरकार पूंजीपतियों और उद्योगपतियों के इशारे पर मनरेगा कानून को खत्म कर ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों को गांव से पलायन करने के लिए मजबूर कर रही है। श्री मिश्र ने संकल्प लेते हुए कहा कि मनरेगा कानून को बहाल करने तक कांग्रेस पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा यही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि और सम्मान होगा। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव परवेज अहमद, शैलेन्द्र यादव, यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष रत्नेश यादव, सुरेश यादव, सैयद रुमान, मुहम्मद सिराज, राजमणि यादव,छोटू, संजय उपाध्याय, नरेन्द्र यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।






