दिल्ली/एनसीआर
2600 किलोग्राम से अधिक अवैध पटाखे बरामद किए
नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दो लोगों के पास से 2625 किलोग्राम अवैध पटाखे जब्त कर उन्हें गिरफ्तार किया है। इन पटाखों को आगामी त्यौहार के दौरान बेचा जाना था। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आरोपियों मुकुल जैन (24) और उसके भतीजे तुषार जैन (19) को मंडोली औद्योगिक इलाके से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि मुकुल शाहदरा का रहने वाला है और वह 2018 से पटाखों की खरीद-बिक्री में शामिल था जबकि तुषार 2020 से उसके साथ काम करता था और उसे 12 हजार रुपये महीना मिलता था।