दिल्ली/एनसीआर
भारत दौरे पर आए अजय बंगा कोरोना पॉजिटिव
नई दिल्ली । विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के नामित उम्मीदवार अजय बंगा दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं। उनकी आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित अन्य नेताओं से मुलाकात होनी थी। इस बीच नई दिल्ली में नियमित जांच के दौरान वो कोविड संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है।
यूएस के ट्रेजरी डिपार्टमेंट ने कहा कि अजय बंगा नियमित परीक्षण के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना की गाइडलाइन के तहत उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। बंगा का भारत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात का कार्यक्रम पहले से तय था।