दिल्ली/एनसीआर

सरकार के स्कूलों के बाद अब एमसीडी के स्कूल भी बनेंगे वर्ल्ड क्लास: शिक्षा मंत्री

नई दिल्ली । दिल्ली सरकार के स्कूलों में आई शिक्षा क्रांति अब एमसीडी के स्कूलों में भी पहुंचेगी। इस दिशा में आगामी सत्र के लिए दोनों विभागों के एक्शन प्लान को जानने के लिए शिक्षा मंत्री आतिशी व मेयर शैली ओबराय ने मंगलवार को एमसीडी कमिश्नर ज्ञानेश भारती, शिक्षा सचिव अशोक कुमार सहित शिक्षा निदेशालय, एमसीडी व एससीईआरटी के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि दिल्ली के हर बच्चे तक क्वालिटी एजुकेशन पहुंचाने के लिए शिक्षा निदेशालय और एमसीडी साथ मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों के शिक्षकों को विदेशों में ट्रेनिंग मिली, जिसने शिक्षा क्रांति में अहम भूमिका निभाई और अब एमसीडी स्कूलों के शिक्षकों के लिए भी अंतरराष्ट्रीय ट्रेनिंग का रोडमैप तैयार करने की जरूरत है। इन ट्रेनिंग की मदद से हमारे एमसीडी स्कूलों के शिक्षकों का आत्मविश्वास बढ़ेगा। उन्हें वर्ल्ड-क्लास एक्सपोजर मिलेगा, जिससे वो अपने स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को वर्ल्ड-क्लास एजुकेशन दे सकेंगे।

शिक्षकों की ट्रेनिंग को लेकर शिक्षा मंत्री आतिशी ने एससीईआरटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नए सत्र से दिल्ली सरकार और एमसीडी के स्कूलों के लिए संयुक्त ट्रेनिंग का एक्शन प्लान बनाया जाये। साथ ही उन्होंने नए शैक्षणिक सत्र के लिए एमसीडी और शिक्षा विभाग के स्कूल प्रमुखों के लिए जॉइंट ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि ये दोनों विभागों के शिक्षकों के लिए एक दूसरे से सीखने का भी बहुत अच्छा मौका साबित होगा। उन्होंने कहा कि हर साल एमसीडी स्कूलों से लाखों बच्चे दिल्ली सरकार के स्कूलों में कक्षा 6 में दाखिला लेते हैं, इन बच्चों की शैक्षिक जरूरतों को समझने के लिए जरूरी है कि दिल्ली सरकार और एमसीडी स्कूलों के शिक्षकों की संयुक्त ट्रेनिंग की जाए। ये ट्रेनिंग दोनों विभागों के शिक्षकों का प्रोफेशनल और स्किल डेवलपमेंट तो करेगी ही, साथ ही यह एक अवसर भी होगा, जहां शिक्षक एक दूसरे के समक्ष आने वाली चुनौतियों को भी समझ सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button