भाजपा के प्रभावी मतदाता सम्मेलन कार्यक्रम में रहेंगे उपस्थित
मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण रविवार 9 अप्रैल को मुरादाबाद आएंगे और भाजपा के प्रभावी मतदाता सम्मेलन के साथ अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे।
भाजपा मुरादाबाद महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि राज्यमंत्री असीम अरुण 9 अप्रैल को सुबह साढ़े 10 बजे नई दिल्ली एयरपोर्ट से चलेंगे और सड़क मार्ग द्वारा दोपहर साढ़े 12 मुरादाबाद में दिल्ली रोड स्थित सर्किट हाउस पहुंचेंगे। महानगर अध्यक्ष ने आगे बताया कि राज्यमंत्री असीम अरुण दोपहर 1 बजे मुरादाबाद में सिविल लाइन स्थित पंचायत भवन हाल में नन्ही सी चिड़िया ट्रस्ट द्वारा आयोजित फीस वितरण कार्यक्रम में पहुंचेंगे, इसके बाद राज्यमंत्री दोपहर 3 बजे से दिल्ली रोड स्थित होटल ड्राइव इन 24 में भारतीय जनता पार्टी के प्रभावी मतदाता सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।