दिल्ली/एनसीआर
भारत-ब्रिटेन के बीच एफटीए पर वार्ता जारी

नई दिल्ली । भारत सरकार ने सोमवार को उन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया है, जिसमें यह दावा किया गया था कि भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) से जुड़ी वार्ता प्रक्रिया हाल ही में लंदन में खालिस्तानी समर्थकों के हमले के बाद रोक दी गई हैं।
इस तरह की रिपोर्टें पूरी तरह से निराधार हैं। उनका यह भी कहना है कि भारत और ब्रिटेन के बीच एफटीए पर अगली दौर की चर्चा लंदन में 24 अप्रैल को संभावित है। दोनों के बीच व्यापार वार्ता का आठवां दौर 20 से 31 मार्च तक सम्पन्न हुआ था।
उल्लेखनीय है कि ब्रिटिश मीडिया रिपोर्टों में वार्ता रोके जाने से जुड़ा दावा किया गया था। इसमें कहा गया था कि भारतीय उच्चायोग पर हुए हमले में शामिल समूह के खिलाफ भारत कठोर कार्यवाही चाहता है।






