अतीक अहमद का बेटा असद यूपी STF एनकाउंटर मे ढेर,शूटर गुलाम भी मारा गया
जन एक्सप्रेस संवाददाता | लखनऊ
उमेश पाल हत्याकांड में यूपी STF को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद के बेटे अशद यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर में ढेर हो गया है। उसके साथ एक शूटर भी मुठभेड़ मारा गया है। यूपी एसटीएफ ने झांसी में अतीक अहमद के बेटे असद को मुठभेड़ मे ढेर कर दिया है। इसके साथ ही उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या करने वाला मोहम्मद गुलाम भी मारा गया है। यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने इसकी पुष्टि की है। दोनों के पास से पुलिस को विदेशी हथियार भी मिले हैं। उमेश पाल हत्याकांड में फरार माफिया अतीक अतीक के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराने में बड़ी सफलता पाई है। उल्लेखनीय है कि दोनों अपराधियों पर पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम भी घोषित था। इस संबंध मे यूपी पुलिस ने जानकारी दी है कि असद पुत्र अतीक अहमद और गुलाम पुत्र मकसूदन, दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड थे। इन दोनों ने आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे। झांसी में हुए मुठभेड़ मे डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ टीम के साथ मिलकर सफलता मिली है। दोनों के पास से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं।
गौरतलब है कि उमेश पाल उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अशद लगातार फरार चल रहा था।
सीएम योगी ने कहा
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी एसटीएफ की तारीफ की है। इस पूरे मामले की मुख्यमंत्री के समक्ष रिपोर्ट रखी गई है। वहीं प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने इस एनकाउंटर की जानकारी सीएम योगी को दी है। मुठभेड़ के बाद कानून व्यवस्था को लेकर एक आपातकाल बैठक आहूत की जाने की संभावना बताई जा रही है।
प्रदेश से गुंडे -माफिया खत्म करना हमारा संकल्प : ब्रजेश पाठक
वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा प्रदेश से गुंडे माफियाओं को खत्म करना हमारा संकल्प है।हमारा प्रदेश अपराधियों से बिल्कुल मुक्त होगा। उत्तर प्रदेश कानून के माध्यम से सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर है। उत्तर प्रदेश में कोई भी अपराधी अपराध करके छुट्टा नहीं घूमेगा।