एस. जयशंकर की पाकिस्तान को फटकार, आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश से नहीं जुड़ सकते
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए कहा कि हम ऐसे देश से नहीं जुड़ सकते, जो आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। अपनी पनामा यात्रा के दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारे लिए एक ऐसे पड़ोसी के साथ जुड़ना बहुत मुश्किल है, जो हमारे खिलाफ सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देता है।
भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान को अपने वादे पर कायम होना पड़ेगा और सीमा पार बढ़ते आतंकवाद को खत्म करना होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि एक दिन यह मुकाम भी हासिल होगा।
पनामा के साथ रिश्तों पर जयशंकर ने कहा कि उनकी पनामा यात्रा के दौरान भारत और पनामा के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की गई। साथ ही भारतीय फार्मास्यूटिकल्स को पनामा में स्थापित कराने को लेकर भी बातचीत हुई। पिछले तीन वर्षों में भारतीय फार्मेसी ने दुनिया में एक बदलाव किया है। कोरोना महामारी के दौरान में हमने अधिकांश विकसित देशों को दवाइयों की आपूर्ति की।
पनामा की विदेश मंत्री जनैना गोब के साथ पत्रकारों से बातचीत के दौरान भारत और पनामा के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर जयशंकर ने कहा कि राजनीतिक रूप से पनामा में होना बहुत खुशी की बात है, क्योंकि भारत और पनामा पारंपरिक रूप से मजबूत करीबी दोस्त रहे हैं।