दिल्ली/एनसीआर
सुप्रीम कोर्ट ने उपराष्ट्रपति व केंद्रीय कानून मंत्री के खिलाफ दायर याचिका खारिज की
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बॉम्बे हाई कोर्ट का याचिका खारिज करते हुए ये कहना सही था कि सुप्रीम कोर्ट की विश्वसनीयता बहुत ज्यादा है। ऐसे किसी बयान से ये कम नहीं होती।
याचिका बॉम्बे लॉयर्स एसोसिएशन ने दायर की थी। याचिका में कहा गया था कि दोनों ने सुप्रीम कोर्ट के सम्मान के खिलाफ बयान दिए हैं। दोनों ने कॉलेजियम सिस्टम को लेकर बयान दिए, जिसके खिलाफ याचिका दायर की गई थी। याचिका में कहा गया था कि दोनों संवैधानिक पद पर रहने के योग्य नहीं हैं। इससे पहले बॉम्बे हाई कोर्ट ने भी याचिका खारिज की थी।