कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाएंगे कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे
नई दिल्ली । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कर्नाटक का मुख्यमंत्री कौन होगा यह फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे।
सुरजेवाला ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि रविवार को वहां (कर्नाटक) दो प्रस्ताव पास किए गए थे। पहला धन्यवाद प्रस्ताव था और दूसरा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पार्टी विधायकों ने अधिकृति किया था कि वह कांग्रेस के विधायक दल के अगले नेता का चयन करें। सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी की ओर से भेजे गए पर्यवेक्षक वहां सभी से चर्चा कर दिल्ली लौट आए हैं। वह अपनी रिपोर्ट आज रात तक पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंप देंगे। उसके बाद पार्टी अध्यक्ष फैसला लेंगे।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक सुशील कुमार शिंदे, पार्टी महासचिव के.सी वेणुगोपाल, कांग्रेस पर्यवेक्षक भंवर जितेंद्र सिंह और दीपक बावरिया दिल्ली पहुंच गए हैं। तीनों पर्यवेक्षक ने रविवार को बेंगलुरु में पार्टी विधायकों से लंबी बातचीत की थी। आज वह पार्टी अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।
कांग्रेस के पर्यवेक्षक भवर जितेंद्र सिंह ने दिल्ली निकलने से पहले दिए एक बयान में कहा कि सभी विधायकों से राय ली गई है, हम दिल्ली जा रहे हैं, रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष को देंगे।