कांग्रेस अध्यक्ष माहरा ने बाघिन मामले पर सरकार को घेरा
देहरादून । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने जिम कार्बेट पार्क में बाघिन की मौत मामले में भाजपा सरकार को घेरा है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने यहां एक जारी बयान में जिम कार्बेट पार्क में भूख से मरी बाघिन और राजाजी नेशनल पार्क में बाघिन के मामलों की जांच कराने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि देहरादून के राजकीय दून चिकित्सालय के शौचालय में महिला प्रसव मामले की जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेशभर में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर सरकार के विकास कार्यों का ढिंढोरा पीट रही है। फिर भी राजधानी देहरादून के राजकीय दून मेडिकल काॅलेज में मातृशक्ति शौचालय में प्रसव को मजबूर हैं। इससे प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं का अंदाजा लगाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारें केवल ढपोर शंखी हैं, जनता को सुविधाएं देने के नाम पर केवल भ्रमित करने का काम कर रही हैं। जब यह हाल प्रदेश की राजधानी की स्वास्थ्य सेवाओं का है तो पर्वतीय एवं ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।