विभिन्न क्षेत्रों से आये विशिष्टजनों से मुख्यमंत्री ने की भेंट
देहरादून । मुख्यमंत्री ने सोमवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में विभिन्न क्षेत्रों से आये विशिष्टजनों से भेंट की और समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया। अयोध्या से आये दशरथ गद्दी के पीठाधीश्वर महन्त बृजमोहन दास महाराज ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने पीठाधीश्वर महन्त बृजमोहन दास महाराज का स्वागत करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय स्थित स्वागत कक्ष में प्रत्येक दिन प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों से मिल कर उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं। मुख्यमंत्री के समक्ष विभिन्न विभागों से संबंधित जो समस्याएं और शिकायतें आ रही हैं, उनके त्वरित निवारण के लिए भेजकर उस पर की गई कार्रवाई की जानकारी भी ली जा रही हैं।
इसी क्रम में आज भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से भेंट कर उत्तराखंड में कृषि और उद्यान को तेजी से बढ़ावा देने और किसानों के हित में सरकार के लिये जा रहे निर्णयों की सराहना की और मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया। राज्य में किसानों को और बेहतर सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को मांग पत्र भी सौंपा।