पुलिस ने कैलाश हत्याकांड का किया खुलासा
आरोपी पत्नी व उसका आशिक हुआ गिरफ्तार
जन एक्सप्रेस संवाददाता
बाराबंकी। थाना बदोसराय पुलिस ने गुरुवार को कैलाश हत्याकांड का सफल अनावरण कर दिया। पुलिस के अनुसार कैलाश की हत्या उसकी पत्नी व उसके प्रेमी ने की थी। गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में एसपी दिनेश कुमार सिंह ने पत्रकारों से बताया कि बीती 18 तारीख को थाना बदोसराय के हजरतपुर गांव की रहने वाली रेनू पत्नी कैलाश बहेलिया ने कोतवाली को फोन कर सूचना दिया कि मेरे पति कैलाश का शव रसूलपुर से खुर्द मऊ मार्ग पर तालाब के किनारे पड़ा है। जिसकी दुश्मनी गांव के अंशु कुमार व तिलकराम से चल रही थी। इन दोनों लोगों ने मेरे पति की हत्या की है। मामले में पुलिस ने शिकायती पत्र के अनुसार जांच शुरू कर दी। जिसमें 22 तारीख को थाना बदोसराय पुलिस टीम ने कैलाश की हत्या करने के आरोपी पत्नी रेनू व उसके प्रेमी रामकुमार यादव उर्फ कुंती पुत्र महेश प्रसाद निवासी ग्राम किंतूर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में कैलाश की पत्नी रेनू ने बताया उसका उसके प्रेमी रामकुमार से अवैध संबंध थे। कुछ दिन पूर्व मृतक कैलाश ने श्रवण नाम के युवक के साथ अपनी पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। जिसके बाद मृतक ने पत्नी को मारा पीटा था। इस पर मृतक की पत्नी रेनू ने रामकुमार से बात कर कैलाश को बीती 17 तारीख को बदोसराय ले जाकर कोल्ड्रिंक में नशे की गोली मिलाकर उसका गला दबा दिया। और गाड़ी में रखे पाने से कैलाश के सिर पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी।