विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय में हुआ सम्मान

ऋषिकेश । तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता से लौटकर आए सभी खिलाड़ियों का केन्द्रीय विधालय रायवाला के प्रधानाचार्य रमेश शर्मा सहित तमाम शिक्षकों ने विद्यालय प्रांगण में जोरदार स्वागत किया।
केंद्रीय विद्यालय रायवाला के 60 बच्चों ने इस बार विभिन्न प्रतियोगिताओं में अलग-अलग विद्यालय में जाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्राचार्य रमेश शर्मा ने सभी जीतकर आए खिलाड़ियों को विद्यालय में मेडल पहनाकर सम्मानित किया। जिसमें बालक वर्ग अंडर 14,और अंडर 17 फुटबॉल प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया, खो खो अंडर 14 गर्ल्स ने सिल्वर मेडल हासिल किया। ताइक्वांडो में बालक वर्ग में अंडर 14 , में हिमांशु ने गोल्ड मेडल, अमन ने सिल्वर मेडल और देवराज नेगी ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया ।
एथलेटिक गर्ल्स में नितिका नेगी ने 3 किलोमीटर वॉक रेस सिल्वर मेडल हासिल किया, अंशु यादव ने 400 मीटर में ब्रोंज मेडल स्वस्ति बडोनी ,200 मीटर में गोल्ड 100 मीटर में ब्रॉन्ज और लॉन्ग जंप में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। विद्यालय के खेल शिक्षक मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि इस प्रतियोगिता तैयारी के लिए बहुत कम समय मिला था, फिर भी बच्चों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।






