एमएसएमई दिवस पर 27 उद्योग बंधुओं को मिला 4 करोड़ का ऋण
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लखनऊ स्थित लोक भवन में एक विशाल ऋण वितरण मेला का आयोजन किया गया। जिसमें बाराबंकी के एमएसएमई सेक्टर से जुड़े 27 उद्योग बंधुओं को 4 करोड रुपए का ऋण वितरित किया गया। इसके अतिरिक्त सीधे स्टेट बैंक आफ इंडिया से शुभेंद्र प्रताप सिंह को ग्लूकोस बनाने के लिए फैक्ट्री निर्माण हेतु 44 करोड़ का लोन सैंक्शन किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा जिले के भारतीय बुनकर सहकारी समिति के प्रतिनिधि जफर अहमद को जीआई टैग का दर्जा प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम का लाईव प्रसारण जिले के देवा रोड स्थित उद्योग कार्यालय पर भी दिखाया गया।लखनऊ में आयोजित हुए इस लोन मेले में जिले से चुनिंदा उद्योग बंधु व जिला उद्योग आयुक्त शिवानी सिंह शामिल हुई।यहां आयोजित हुआ कार्यक्रम भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रमोद तिवारी व जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस ऋण मेला में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत इंडियन बैंक अनवारी से आशीष कुमार को गत्ता फैक्ट्री लगाने के लिए 50 लाख का लोन, गंगा प्रसाद को आर्यावर्त बैंक भदरास से आयलमिल के लिए 5 लाख, आरती जयसवाल को धर्म कांटा बनाने के लिए बैंक आफ इंडिया से 10 लाख सहित अन्य 24 उद्योग बन्धुओ को 3 करोड़ 35 लाख का लोन बांटा गया।