फावड़ा मारकर पड़ोसी महिला की निर्मम हत्या
घटना के बाद पुलिस बल गांव में तैनात
जन एक्सप्रेस संवाददाता।
बाराबंकी। बरसात का पानी तालाब में निकाल रही महिला को पड़ोसियों ने फावड़े से मारकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। मां को तड़पता देख बचाने आई उसकी पुत्री को भी मारा पीटा। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घायल पुत्री को सीएचसी देवा में उपचार के लिए भर्ती कराया है। वही गांव में हुई इस नृशंस हत्या के बाद भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। खाना देवा कोतवाली क्षेत्र के टेरा खुर्द गांव में रामगोपाल यादव और रामबरन गौतम के बीच रास्ते को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आपस में रंजिश रखते थे जिसको लेकर उक्त मामले में दोनों पक्षों का वाद दीवानी न्यायालय में चल रहा था।
मृतका के पुत्र निरंकार का आरोप है कि रामबरन ने प्रधान पति कुंवर पाल व लेखपाल से सांठगांठ कर रास्ते में दीवाल खड़े मारकर वाली और प्रधान ने घर के सामने स्थित तालाब की खुदाई कराकर उसकी मेल भी उसी करवा दी, जिससे रामगोपाल का रास्ता और पानी का निकासी बंद हो गई।
शनिवार की दोपहर जब तेज बारिश हुई तो रामगोपाल के दरवाजे पर जलभराव होने लगा, जिससे उनकी पत्नी सुशीला घर के बाहर भरा पानी निकालने के लिए खुदाई करने लगी। जिस पर विपक्षी रामबरन व उसके पुत्रों ने विरोध जताया और आरोप है कि सुशीला पर फावड़े से हमला कर दिया। हमले से घायल सुशीला बेसुध होकर जमीन पर गिर गई। जिसे बचाने आई सुशीला की पुत्री रोली को भी विपक्षियों ने मारा पीटा। जिसे उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती किया गया है। घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी पुत्री आशुतोष मिश्रा उप जिलाधिकारी सदर, पुलिस,क्षेत्राधिकारी शहर सहित कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। जिसके बाद पुलिस ने विपक्षी लोगों को हिरासत में लिया है।