मंत्री एवं सांसद ने लोहरदगा में तीस धूमकुरिया भवन का किया शिलान्यास
लोहरदगा । मंत्री रामेश्वर उरांव एवं राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने भंडरा प्रखंड परिसर में आयोजित समारोह में 06 करोड़ 01 लाख 26 हजार की लागत से 30 धूमकुरिया भवन के निर्माण की आधारशिला रखी।
समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि आदिवासियों की धर्म, संस्कृति, परंपरा को बचाने के लिए धूमकुरिया भवन की आवश्यकता है। धूमकुरिया भवन बनने से आदिवासियों को धर्म, संस्कृति, परंपरा को बचाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि सभी गांव एवं टोलों में आदिवासी आखरा का निर्माण विधायक कोष से कराया जा रहा है। जहां भी धूमकुरिया भवन या अखरा की आवश्यकता महसूस होती है वहां के ग्रामीण आवेदन दें।
राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि क्षेत्र के आदिवासियों की धर्म, संस्कृति, सभ्यता, भाषा, परंपरा की रक्षा करने के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है। क्षेत्र में धूमकुरिया भवन के निर्माण में स्थानीय विधायक रामेश्वर उरांव की महत्वपूर्ण भूमिका है।