उत्तर प्रदेशबाराबंकीराजनीति

राम मंदिर सहित राष्ट्रीय स्तर की कई बड़ी परियोजनाओं का कार्य युद्धस्तर पर हो रहा पूरा : पूर्व विधायक शरद अवस्थी 

जन एक्सप्रेस संवाददाता 

सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी। भाजपा के पूर्व विधायक ने समर्थन से संपर्क अभियान के अंतर्गत क्षेत्र के कई गांवों में जाकर ग्रामीणों को सरकार की योजनाओ पर चर्चा करते हुए जानकारी दिया है ।

रामनगर के पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी ने रविवार को सबसे पहले ग्राम खोर एत्मादपुर के अधिवक्ता सुनील कुमार द्विवेदी के घर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में चर्चा किया । उन्होंने लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर उन्होंने कहा अयोध्या में राम का भव्य मंदिर पर तेजी से बन रहा है । इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर कई बड़ी परियोजनाओं पर काम लगभग पूरा हो चुका है।

गावों में रहने वाले गरीब लोगों को बड़े पैमाने पर प्रधानमंत्री आवास दिए गए हैं। आप सभी सहयोग करके केंद्र में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता सौंपें। पूर्व विधायक ने क्षेत्र के ग्राम आरियामऊ, अमनियापुर, तासीपुर, धूसेडिया, संग्राम पुरवा अद्रा, कसरैला डीह , सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों का भ्रमण करके लोगों से जनसंपर्क किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष संतोष पांडेय स्वतंत्र सिंह रामसागर कनौजिया रामनिवास लोधी प्रेम शंकर तिवारी सुनील कुमार द्विवेदी अमित पांडेय राकेश वर्मा वीरेंद्र तिवारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button