अपराधउत्तर प्रदेशबाराबंकी

लखनऊ एसटीएफ व नगर कोतवाली की टीम ने लाखों की कीमती 239 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद

लखनऊ एसटीएफ व नगर कोतवाली ने की सयुंक्त कार्यवाही

जन एक्सप्रेस संवाददाता 

बाराबंकी। लखनऊ एसटीएफ व नगर कोतवाली की टीम ने रविवार की भोर शहर के असैनी मोड से 239 पेटी अंग्रेजी शराब सहित एक कंटेनर गाड़ी बरामद की है। इस 2151 लीटर अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत 15 लाख से अधिक है। एसटीएफ व शहर की पुलिस टीम ने इस शराब को विहार राज्य ले जा रहे चालक मोहम्मद परवेज पुत्र यामीन निवासी ग्राम अम्वेहता थाना कांधना जनपद शामली और परिचालक राजकुमार पुत्र चंद्रभान नाई निवासी दादाखेड़ा के पास पाई पुंडरी जनपद कैथल राज्य हरियाणा को कंटेनर गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है। मैन्युअल इंटेलिजेंस के आधार पर लखनऊ एसटीएफ की टीम को सूचना मिली की दिल्ली हरियाणा व पंजाब से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी उत्तर प्रदेश सहित बिहार राज्य के विभिन्न जनपदों में की जा रही है। जिसमें उन्हें सूचना मिली कि शनिवार की रात दवाइयों से भरे कंटेनर के बीच में भारी मात्रा में शराब की पेटियां छिपाकर लोग बिहार राज्य को जा रहे है।

( चित्र परिचय: नगर कोतवाली में मौजूद पकड़ी गई शराब व कंटेनर चालक परिचालक) 

इस सूचना पर लखनऊ एसटीएफ टीम के उप निरीक्षक प्रताप नारायण व मुख्य आरक्षी विद्यासागर,विनोद कुमार, दिलीप कुमार व कुलदीप कुमार सिंह लखनऊ अयोध्या हाईवे के असैनी अंडरपास के पास शराब से भरे कंटेनर को धर दबोचा। यहां जब टीम ने कंटेनर को अंदर से चेक किया तो कंटेनर में भारी मात्रा में दवाइयां सहित उसके बीच रखी 239 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जिसके बाद टीम ने तत्काल कंटेनर दवाइयां सहित चालक परिचालक को गिरफ्तार कर नगर कोतवाली के हवाले कर दिया।

पूछताछ में मोहम्मद परवेज ने बताया कि गाड़ी का मालिक इसराइल पुत्र हसनैन इस कंटेनर को चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित बिहार राज्य में चलवाता है। इस कंटेनर को मेरे व रिजवान निवासी मुरादाबाद द्वारा चलाया जाता है। बीती 8 तारीख की सुबह रिजवान ने इस कंटेनर में अंग्रेजी दवाइयों के 1954 गत्तों के बीच अंग्रेजी शराब लोड कर इसे मुझे माल रोड ट्रांसपोर्ट नगर करनाल हरियाणा में दिया था। और बताया कि जीत रोडवेज फ्लैट ओनर एंड ट्रांसपोर्ट कांट्रेक्टर चंडीगढ़ ब्रांच माजरा रोड जरुआ चंडीगढ़ में मोटर मालिक ने यह अंग्रेजी दवा व अवैध शराब पहुंचाने के लिए 25 हजार देने को कहा है। जिसके लालच में हम इसे बिहार राज्य लेकर जा रहे थे। जहां पहुंचकर हमें पता चलता कि इन्हें किसे सप्लाई करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button