बेहिसाब बिजली कटौती से परेशान लोगों ने पावर हाउस पहुंचकर किया उग्र प्रदर्शन
जन एक्सप्रेस/ संवाददाता
बाराबंकी। उमस भरी गर्मी में बेहिसाब होती बिजली कटौती से आक्रोशित ग्रामीणों ने देर रात पावर हाउस पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया। ग्रामीणों के पहुंचते ही पावर हाउस पर मौजूद कर्मचारी भाग खड़े हुए। आनन-फानन में सूचना पर पहुंचे अधिकारियों के समझाने व बिजली सप्लाई चालू किए जाने के बाद ग्रामीण शांत हुए। असल में सिद्धौर कस्बे में रहने वाले लोगों का आरोप है कि पावर हाउस से लगातार बिजली कटौती की जा रही है। हालात यह है कि पूरे-पूरे दिन तक बिजली नहीं दी जाती है।
बिजली आती है, तो कुछ ही मिनटों बाद चली जाती है। जिससे ग्रामीणों को घरेलू काम सहित खेती के कामों में दिक्कतें आ रही है। इस बेहिसाब बिजली कटौती से परेशान सिद्धौर कस्बा निवासियों ने रविवार देर रात स्थानीय पावर हाउस पर पहुंचकर उग्र प्रदर्शन किया। जिसकी सूचना पर मौके पर असंद्रा पुलिस व सक्षम अधिकारी पहुंचे। जिन से ग्रामीणों ने कहा कि यदि बिजली सप्लाई नहीं शुरू की तो हम पावर हाउस से नहीं जाएंगे। इतना कहकर ग्रामीण फिर हंगामा मचाने लगे। जिसके बाद बिजली सप्लाई शुरू होने व अधिकारियों के आश्वासन पर नाराज लोगों ने सहमति जताई।