प्रसिद्ध तीर्थ धाम लोधेश्वर के शिवलिंग तक पहुंचा गंदा पानी
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
रामनगर-बाराबंकी। तहसील रामनगर स्थित प्रसिद्ध शिवधाम लोधेश्वर महादेवा में जल निकासी की व्यवस्था सुचारू न होने से बुधवार को शिवलिंग पर चढ़ाया हुआ जल गंदे पानी में मिलकर पीछे के रास्ते से मंदिर में दाखिल हो गया। श्रावण मास मेले में आने वाले शिव भक्तों को इसी गंदे पानी के बीच पूजा करना पड़ा। जिससे श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंची है। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि मंदिर के तालाब के कुछ हिस्से पर अतिक्रमणकारियों द्वारा बिल्डिंग खड़ी कर दी गई। जिसके चलते तालाब का पानी वापस मंदिर के अंदर प्रवेश हो रहा।
ज्ञात हो कि शिवलिंग पर चढ़ने वाला जल महादेव लोधौरा मार्ग के किनारे स्थित तालाब में जाता था। लेकिन भू माफियाओं ने उस तालाब पर अवैध रूप से कब्जा करके बिल्डिंग खड़ी कर ली। जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर उच्चधिकारियों तक की गई।
सोचनीय बात यह है कि भू माफियाओं पर त्वरित कार्यवाही करने वाली भ्रष्टाचार मुक्त भक्तिमय भाजपा सरकार में भी सुप्रसिद्ध लोधेश्वर महादेवा धाम में चारों ओर अतिक्रमणकारियों का बोलबाला है इसका विरोध भी स्थानीय लोगों के द्वारा किया जाता है लेकिन ऊंची पहुंच और रसूख के चलते प्रशासन के द्वारा यहां के अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कर दी जाती है और लोगों की आवाज दबा दी जाती है।