देश
विपक्षी बैठक में शामिल होने अभिषेक को साथ लेकर रवाना हुईं ममता
कोलकाता । कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री सोनिया गांधी की ओर से बेंगलुरु में गैर भाजपा पार्टियों के विपक्षी नेताओं की बैठक सह रात्रि भोज का आयोजन किया गया है। इसमें शामिल होने के लिए तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी को साथ लेकर रवाना हो गई हैं। सोमवार अपराह्न के समय बाद विशेष विमान से रवाना हुई और बेंगलुरु पहुंच गई हैं। वहां उनका स्वागत कांग्रेस नेताओं ने किया है। इससे पहले 23 जून को पटना में बैठक हुई थी जिसमें ममता शामिल हुई थीं।
इसके बाद पंचायत चुनाव में कांग्रेस से तीखी नोकझोंक के बाद उन्होंने बेंगलुरु जाने से इनकार कर दिया था। लेकिन पार्टी अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे की ओर से बार-बार अनुरोध किए जाने के बाद वह बेंगलुरु पहुंची हैं।