नशा मुक्त अभियान के लिए एसएसबी ने निकाली रैली
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। 59वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा की ओर से सोमवार को “नशा मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत जागरूकता रैली निकली गयी। इस दौरान एसएसबी के जवानों ने ग्रामीणों को नशे की लत छोड़ने के लिए आवाहन किया। यह भी बताया कि नशा करने से न सिर्फ नशा करने वाले व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब होता है बल्कि पूरा परिवार बिखर जाता है।
इस कार्यक्रम का आयोजन 59वी वाहिनी के शक्ति सिंह ठाकुर कमांडेंट 59वीं वहिनी के निर्देशानुसार किया गया। इस रैली में एसएसबी के अधिकारी व जवानों की ओर से निकाली गयी इस रैली में सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों व युवाओं नें बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया। जागरूकता रैली के माध्सम से एसएसबी के जवानों ने लोगों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी और कहा कि इससे न सिर्फ नशा करने वाला व्यक्ति प्रभावित होता है बल्कि उसका पूरा परिवार का भविष्य प्रभावित होता है। इसलिए लोगों को नशा करने से दूर रहना चाहिए। नशा मुक्त परिवार देश और समाज की तरक्की के लिए मील का पत्थर साबित होगा। सीमावर्ती लोंगो को नशे के बिरुद्ध जागरूक किया गया।
ग्रामीणों को बताया गया कि इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य “नशे से आजादी” का सन्देश देश के सभी नागरिको तक पहुचाना है। नशीली वस्तु का सेवन एवं तस्करी जनहित दोनों के लिए हानिकारक है। अपने जीवन एवं देश हित की रक्षा के लिए नशीली वस्तु का सेवन न करें और नशीली वस्तुओं को रोकने का संकल्प लें। दूसरों को भी नशे का शिकार होने से बचाएं। इस कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक (सामान्य) विपिन कुमार, श्रीमती रोयनी देवी एवं ग्रामीणों के साथ अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।