उत्तर प्रदेशबाराबंकी

अतिक्रमण मुक्त कराई गई कब्रिस्तान की भूमि

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

मसौली-बाराबंकी। उपजिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जेदारो से मुक्त कराने के सम्बन्ध में बुधवार को राजस्व एवं पुलिस ने पहुंचकर नपाई कर सुरक्षित भूमि पर सम्पर्क मार्ग न करने का निर्देश दिये।

बता दें कि शिकायतकर्ता महफूज आलम एडवोकेट मसौली निवासी ने उपजिलाधिकारी को दिये गये पत्र में कहा था कि ग्राम पंचायत मसौली परगना व तहसील नवाबगंज, जिला बाराबंकी में स्थित रोड किनारे बेस कीमती भूमि पर पुलिस प्रशासन व राजस्व टीम के तहत भूमि गाटा सं0-1086 पर किये गये अवैध अतिक्रमणकारियो से दिनांक 29-05- 2023 को मुक्त कराया गया।

ठीक उसी से मिली भूमि पश्चिम दिशा में स्थित गाटा सं0-1086/2166 रकबा 0.0990 भी कब्रिस्तान के नाम दर्ज अभिलेख है। जिसको नजर अंदाज करते हुये राजस्व टीम ने कब्जा अवमुक्त नहीं कराया। जिसे न्याय हित में कब्रिस्तान की भूमि को अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराया जाना अति आवश्यक है उक्त नम्बरान मसौली बड़ागांव की सरहद सीमा सड़क किनारे स्थित है।

उक्त गाटे में गलत तरीके से ग्राम पंचायत बड़ागांव द्वारा चकमार्ग को अपने स्थान पर न निकालकर कब्रिस्तान की भूमि पर निकालने की कोशिश की जा रही है। इसलिए जब तक कि सीमा विवाद का निपटारा न कराया जाये,तब तक कि चकमार्ग की पटाई कराया जाना सम्भव नहीं है। इसी शिकायत पर बुधवार को राजस्व कर्मचारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने पैमाइश करके कब्रिस्तान भूमि सुरक्षित कर दी। सम्पर्क मार्ग की पटाई आदि पर रोक लगा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button