1 लाख 52 हजार 980 रुपये पाकर पीड़ित बोला धन्यवाद बाराबंकी पुलिस
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। जिले की साइबर सेल टीम ने गुरुवार को थाना जहांगीराबाद के निवासी एक व्यक्ति के खाते से निकाले गए 1 लाख 52 हजार 980 रुपयों को सकुशल वापस करा दिया। जिसके बाद पीड़ित ने जिले के एसपी सहित साइबर सेल की समस्त टीम को धन्यवाद कहा है।
असल मे बीती 12 तारीख को थाना जहांगीराबाद के रहने वाले जितेंद्र कुमार पुत्र मोहनलाल निवासी जहांगीराबाद कोतवाली को तहरीर देकर बताया कि उसके फोन पर एक कॉल आई। जिसमें दूसरी तरफ से अपने को आरबीएल बैंक का कर्मचारी बताते हुए शातिर व्यक्ति ने कहा कि आप आरबीएल बैंक का क्रेडिट कार्ड प्रयोग करते हो, तो भेजे गए लिंक पर क्लिक करो। इस पर पीड़ित ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया। जिसके पीड़ित के मोबाइल पर स्वत:रिमोट शेयरिंग एप इंस्टॉल हो गया। मामले में थाना जहांगीराबाद की पुलिस ने साइबर कल टीम को सक्रिय कर दिया।
जिसमें गुरुवार को साइबर सेल टीम ने पीड़ित के खाते से निकाली गई 1 लाख 52 हजार 980 रुपये की राशि को उसे वापस करा दिया। पीड़ित अपने खाते में राशि पाकर पुलिस के इस कार्य की जमकर प्रशंसा कर रहा है।जिससे पीड़ित के रुपए विभिन्न मर्चेट में चले गए। इस रिकवरी टीम में साइबर सेल प्रभारी विजय सिंह, मुख्य आरक्षी चंद्र प्रकाश यादव, मुख्य आरक्षी कुलदीप यादव, आरक्षी राजन यादव, आरक्षी अभिषेक व आरक्षी गौरव त्रिपाठी शामिल रहे।