अपराधउत्तर प्रदेशपीलीभीत

वन मंत्री चंद पौध लगा रहे, सेक्शन अफसर आम के हरे भरे बाग उजड़वा रहे

लकड़ी माफियाओं ने आम के 30 हरे भरे पेड़ों पर चलाया आरा मामला उजागर होने के बाद जेसीबी लगाकर खोदी गई जडें

जन एक्सप्रेस संवाददाता

पीलीभीत। पूरनपुर।पर्यावरण संरक्षण को लेकर जनपद के अफसर कागजों में काफी संजीदा है। वही कागज जो पेड़ों को काटकर ही बनाए जाते। लेकिन हकीकत की जमीन पर देखो तो नजारा कुछ और ही मिलेगा। गुरुवार को जहां प्रदेश के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ओर जनपद के ट्रांस क्षेत्र हजारों में दौरे पर पहुंची बरेली मंडल आयुक्त सौम्या अग्रवाल ने वृहद पौधारोपण कर मातहतों को पर्यावरण का संदेश दिया। वहीं दूसरी ओर माधोटांडा के सेक्शन अफसर ने लकड़ कट्टों से मिलीभगत कर आम के 30 हरे भरे पेड़ों पर आरा चलवा दिया। मामला उजागर होने के बाद आनन-फानन में जेसीबी को लगाकर अधिकांश जड़ों को उखाड़ कर साक्ष्य मिटाए गए।

वन विभाग की बगैर अनुमति के सेक्शन अफसर से मिलीभगत कर ठेकेदारों ने आम के हरे भरे 30 पेड़ों पर आरा चला दिया। लकड़ी माफियाओं ने बुधवार देर रात तक पेड़ों का सफाया किया। मिलीभगत के चलते सरेआम हो रहे कटान के बाद भी अधिकारियों के सर पर जूं तक नहीं रेंगा।लकड़ कट्टों ने रातो रात पेड़ों को काटकर लकड़ी को ठिकाने लगा दिया। व्यापक स्तर पर हरे भरे पेड़ों के कटान के बाद भी सेक्शन अफसर अंजान बने रहे। मामला उजागर होने के बाद वृहद स्तर पर पौधारोपण तो एक तरफ भारी मात्रा में पेड़ों के सफाया की जानकारी लगते ही वन विभाग में खलबली मच गई। आनन-फानन में रात्रि के दौरान जेसीबी को मौके पर बुलाया गया। भारी मात्रा में किए गए पेड़ों के सफाया को अफसरों से छुपाने के लिए जेसीबी की मदद से अधिकांश पेड़ों की जड़ों को उखाड दिया गया। सेक्शन अफसर ने अपना दामन बचाने के लिए पांच पेड़ों का केस काट दिया। वन विभाग ने ठेकेदार असलम व पेंड स्वामी रामकिशोर के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

जेसीबी से जड़ें उखाड़ने की जानकारी नहीं है। टीम को मौके पर भेजा गया था। आम के पांच पेड़ों को बगैर अनुमति के काटा गया था। ठेकेदार व पेंड स्वामी के खिलाफ केस काटा गया।

श्याम लाल यादव,वन क्षेत्राधिकारी पूरनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button