बिजली संकट के कारण नहीं हो पा रही है धान रोपाई : प्रमोद तिवारी

लखनऊ । भीषण गर्मी में इस समय पर्याप्त बिजली आपूर्ति न होने के कारण पूरे प्रदेश में लोग बेहाल हैं। शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण अंचल तक में त्राहि-त्राहि मची हुई है। इस समय खरीफ की प्रमुख फसल धान की रोपाई हो रही है, ऐसे समय में एक तरफ जहां बरसात नहीं हो रही है। वहीं दूसरी तरफ किसानों को बिजली नहीं मिल रही है, ऐसे में धान की रोपाई प्रभावित हो रही है। ये बातें कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने शनिवार को कही।
उन्होंने कहा कि बिजली न मिलने का प्रतिकूल प्रभाव उत्पादन पर पड़ेगा। नेशनल ग्रिड में पर्याप्त बिजली उपलब्ध है, सरकार वहां से बिजली खरीदे और पर्याप्त मात्रा में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करे। प्रमोद तिवारी ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि रेलवे सहित कई अन्य विभागों में लगभग चार लाख पद खाली हैं। कोरोना काल में जो लोग बेरोजगार हुए थे। उनमें से बहुत लोगों को आज तक रोजगार नहीं मिला है।
प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि जितनी नौकरियां उनके कार्यकाल में दी गयी हों और जितने लोग सेवा निवृत्त हुए हों, उसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए।






