पानी टंकी परिसर में गौवंशजो को किया बंद लगाया ताला
वायरल हुई वीडियों, लोगों ने की निंदा, खण्ड विकास अधिकारी से शिकायत
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
हैदरगढ़-बाराबंकी। विकास खण्ड़ के अंसारी गांव में कुछ ग्रामीणों द्वारा गौवंशजो को शुद्व पेय जल हेतु बनाई गई पानी की टंकी के बाउंड्री में खदेड कर बाहर से गेट में ताला बंद कर दिया। कई दिनो से बंद बेजुबान प्यास से तड़प रहे थे। उक्त नजारा राह से गुजर राहगीरों ने देखा तो इसकी कड़ी निंदा की और इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को देते हुए वेजुबानो पर अत्याचार कर रहे लोगो पर कार्यवाही करने की मांग की।
वहीं मामले को लेकर खण्ड़ विकास अधिकारी ने कहा कि मामला संज्ञान में है, पशु वाहन भेज कर गौवंशजो को गौशाला भिजवा दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत से सटी अंसारी ग्राम पंचायत में पेय चल को संचालित करने वाले आपरेटर से सांठ गांठ कर गंाव के कुछ ग्रामीणों ने गौवंशजो को पानी की टंकी परिसर में खदेड़कर बाहर से ताला बंद कर दिया और घर चले गए। राह से गुजर रहे राहगीरों की नजर जब पानी की टंकी परिसर में पड़ी तो पास जा कर देखा तो वहा कई गौवंशज प्यास से तड़प रहे थे। गौवंशज जैसे ही राहगीरों को देखा तो वाह सब गेट के पास आ कर खड़े हो गए। वेबस राहगीर उक्त मामले की सूचना जिम्मेदार अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय पत्रकारो को दी साथ ही गेट बंद वीडियो शोषल मीडिया पर वायरल कर दी।
वायरल वीडियों देख कई स्थानीय पत्रकार मौके पर पहुंच गए और जानकारी हासिल करने के लिए पानी की टंकी के आपरेटर को फोन मिलाया, फोन करते ही आपरेटर मौके पर पहुंच गए और अपने आप को निर्दोश साबित करते हुए कहा कि यह कारनामा गांव के कुछ लोगोें का है, मै मना कर रहा था लेकिन वह माने नही साथ ही सभी वे जुबानो को बंद कर दिया। आपरेटर अपना दुखड़ा बता ही रहा था कि कुछ ग्रामीण आ धमके और अपनी कमियों को छुपाने के लिए कवरेज कर रहे पत्रकारों से भिड़ गए। ग्रामीण ग्राम प्रधान और स्थानीय खण्ड विकास कर्मचारियों को भी दोषी करार देने लगे। ग्रामीणों का कहना था कि मेरी फसल का नुक्सान हो रहा है कोई जिम्मेदार इस ओर ध्यान नही दिया आखिर पशुओ से बर्बाद हो रही फसल का मुवावजा कौन देगा।
उपरोक्त प्रकरण को लेकर खण्ड़ विकास अधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव से बात किया गया तो उन्होने बताया कि गौवंशज पानी की टंकी में बंद होने की सूचना है, पशु गाड़ी भेजकर सभी पशुओं को गौशाला भिजवा दिया जाएगा। कुल मिलाकर सरकारी बेजुबानों को बचाने के लिए प्रयासरत है आने वाले समय में एक भी गौवंशज क्षेत्र में घूमते नही मिलेगे। लेकिन इनके साथ ऐसा अत्याचार शर्मनाक है।