सर्पदंश से बालक की हुई मौत, परिजनों मे मचा कोहराम
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
जैदपुर बाराबंकी। जैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतीलाल पुरवा में घर में सो रहे बालक को एक सांप ने डस लिया। जिसे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मोतीलाल पुरवा गांव में 11 वर्षीय शिवांश पटेल पुत्र अमित कुमार को घर मे सोते समय सांप ने डस लिया। सर्प के डसते ही बालक जोर से चीखने लगा। लड़के की चीख पुकार सुन पिता अमित सहित अन्य परिजन मौके पर पहुचे तो देखा की सांप ने डसा था।
जिसे आनन फानन मे परिजन बालक को लेकर सीएचसी जैदपुर पहुंचे। जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवांश हाजी दरोगा मेमोरियल पब्लिक स्कूल मे कक्षा 4 का छात्र है जिसे मंगलवार की सुबह सोते समय जहरीले सांप ने डस लिया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। फिलहाल पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।