उत्तराखंड
भाजपा सरकार कानून व्यवस्था में पूरी तरह फेल: करन माहरा
देहरादून । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए माहरा ने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार कानून व्यवस्था में पूरी तरह फेल हो गई है। इस सरकार के कार्यकाल में लगातार महिलाओं से संबंधित अपराध बढ़े हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने एक बार फिर अंकिता भंडारी प्रकरण को उठाया और कहा कि अंकिता हत्याकांड को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। भाजपा सरकार वीआईपी को बचाने का काम कर रही है। माहरा ने कहा कि बेटी बचाओ का नारा देने वाली सरकार बेटियों को बचाने के लिए कुछ नहीं कर रही है।